चुरू: सादुलपुर गांव नीमा से सादुलपुर आ रहे एक ऑटो के अचानक संतुलन बिगड़ने से बड़ा हादसा हो गया. रास्ते में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ऑटो में सवार पांच लोग घायल हो गए, वहीं इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को गांव नीमा से सवारियों को लेकर सादुलपुर की ओर आ रहा ऑटो तेज रफ्तार और असंतुलन के कारण पलट गया.
हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो में बैठे सभी यात्री घायल हो गए. राहगीरों की मदद से घायलों को राजकीय उपजिला अस्पताल सादुलपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को चूरू जिला अस्पताल रेफर किया गया. रेफर किए गए घायलों में से नीमा निवासी रतन सिंह की हालत ज्यादा गंभीर थी. उपचार के दौरान रतन सिंह ने चूरू अस्पताल में दम तोड़ दिया.
चिकित्सकों ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. घटना की सूचना पर सादुलपुर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना का किया मौका निरीक्षण. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.