नेताजी को पत्नी ने प्रेमिका के साथ पकड़ा, अंडरवियर में ही पाइप के सहारे तीसरी मंजिल से उतकर भागे

रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तोपखाना में ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव पप्पू कनौजिया को उनकी पत्नी वंदना ने महिला मित्र के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पत्नी का कहना है कि कनौजिया उन्हें देखकर अंडरवियर पहने हुए ही वहां से भाग गए। फिर पत्नी ने प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गई।

जानकारी के मुताबिक पप्पू कनौजिया ड्रेनेज पाइप के सहारे मौके से भाग निकलने में सफल रहा। पत्नी के हाथ लगी पति की महिला मित्र की पिटाई कर दी गई। थाना बिछिया इलाके की पीएम आवास की मल्टी में गत बुधवार रात करीब 9 बजे 2 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। इसके बाद पहुंची पुलिस को तीसरी मंजिल से प्रेमिका को रेस्क्यू करना पड़ा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वंदना कनौजिया को सूचना मिली थी कि उनके पति किसी महिला के साथ फ्लैट में है। वंदना तुरंत वहां पहुंची, पति को प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर हंगामा शुरू कर दिया। पति की महिला मित्र की चप्पलों और लातों से पिटाई कर दी। मल्टी में भीड़ लग गई। महिला फ्लैट से निकलने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वंदना ने गेट बंद कर रास्ता रोक लिया।

वंदना ने बताया कि पप्पू कनौजिया फ्लैट की तीसरी मंजिल से ड्रेनेज पाइप के सहारे भाग गया, लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड बाहर नहीं निकल पाई और उसी के हत्थे चढ़ गई। वह लगातार गेट खोलने की कोशिश करती रही। नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली राजीव पाठक ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस करीब दो घंटे बाद पहुंची। तब तक प्रेमिका की पिटाई हो चुकी थी।

पति ने मुझे और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी

पुलिस को उसे फ्लैट से सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा। घटना का वीडियो वंदना ने पुलिस और मीडिया को सौंपा है। थाना प्रभारी मनीषा पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर पत्नी वंदना कन्नौजिया ने वीडियो जारी कर कहा कि मेरे पति ने मुझे और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी है।

मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं। मेरी जान को खतरा है, पुलिस मुझे सुरक्षा दे और पति पर कार्रवाई करे।पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों को मोहल्ले में शांति बनाए रखने और हिंसक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी है। वहीं इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा कि अगर आवेदन पत्र प्राप्त होता है तो मामले की जांच कर कर संबंधित के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा।

 

Advertisements