सुल्तानपुर जिले में नवनिर्मित फीडर को दें प्रस्तावित नाम… नहीं तो कांग्रेस करेगी जन आंदोलन: अभिषेक सिंह राणा

 

सुल्तानपुर: बल्दीराय विद्युत उपकेंद्र से जुड़े नवनिर्मित फीडर के नामकरण और तहसील क्षेत्र की अन्य जनसमस्याओं को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने उप जिलाधिकारी बल्दीराय को ज्ञापन सौंपकर मांगों से अवगत कराया. प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष इमरान मोनू ने किया, जबकि इस दौरान जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी भी मौजूद रहे.

तहसील मुख्यालय पर हुए प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जनहित के मुद्दों को तत्काल हल किए जाने की मांग की. ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई कि बल्दीराय विद्युत उपकेंद्र से जुड़े नवनिर्मित फीडर को शासन द्वारा प्रस्तावित नाम दिया जाए. साथ ही बल्दीराय नहर पुल से इसौली तक की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. इन सड़कों की मरम्मत कर उन्हें गड्ढामुक्त किया जाए।इसके अलावा पारा मंगल बाजार की सड़क वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रही है. कांग्रेस नेताओं ने सड़क निर्माण कर दोनों ओर पक्की नाली निर्माण कराने की भी मांग की.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क पर संघर्ष करती रही है. यदि शासन-प्रशासन ने इन मांगों को नजरअंदाज किया तो कांग्रेस बड़ा जन आंदोलन छेड़ेगी. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि नवनिर्मित फीडर का नामकरण यदि शीघ्र नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता शामिल रहे.

Advertisements