उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली के मुराईंनटोला चौकी क्षेत्र में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है जहां एक मुस्लिम समुदाय के युवक मों सुफियान आलम उर्फ ताहा ने एक हिन्दू युवती को बहला फुसला कर उसका धर्म-परिवर्तन कराया और उसे गायब कर दिया जहां आज हिन्दू संगठनों ने इस मामले पर जिलाधिकारी से मिलकर मामले पर कड़ी आपत्ति जाहिर कर आरोपी और उसके घर वालों पर कठोर कार्यवाही की मांग किया जिला प्रशासन को लापरवाही का खामियाजा भुगतने की
चेतावनी दिया.जिस पर आज सदर कोतवाली पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक ताहा की तलाश शुरू कर दिया वहीं जानकारी के अनुसार युवती की मां ने बताया बेटी की शादी नवंबर माह में तय है जिसके लिए घर रखे डेढ लाख नगद और साढ़े 4 लांख के सोने चांदी के जेवर आरोपी युवक ताहा लेकर गायब है.
और मेरी बेटी को आरोपी युवक बहला फुसला कर धर्म-परिवर्तन कराया है.उसका अपहरण कर फरार हो गया है तथा उसने पुलिस प्रशासन से बेटी को बचाने की गुहार लगाई.सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवती को आरोपी के चंगुल से बरामद कर लिया गया है युवती के बयान दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है.