अयोध्या: सरयू नदी एक बार फिर अपने रौद्र रूप में बह रही है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे पानी के चलते सरयू का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन सरयू नदी में नौकायन पर 10 अगस्त तक प्रतिबंध लगा दिया है.
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सरयू नदी इस समय 92.910 मीटर पर बह रही है, जो कि खतरे के निशान से 18 सेंटीमीटर ऊपर है. हर घंटे जलस्तर में लगभग 2 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की जा रही है और अगले 2 से 4 दिनों तक स्थिति और गंभीर हो सकती है.
इधर, सावन झूला मेला के चलते हर दिन लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं और सरयू घाटों पर स्नान कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनज़र SDRF और जल पुलिस के जवान 24 घंटे गश्त कर रहे हैं. घाटों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे गहरे पानी में न जाएं.
एसडीआरएफ कांस्टेबल आदर्श अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, इसलिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. घाटों पर निगरानी और नियंत्रण के लिए ड्रोन कैमरों और स्पीकरों के जरिए भी अलर्ट जारी किया जा रहा है.
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब तक जलस्तर सामान्य स्थिति में नहीं आता, तब तक नाव सेवाएं बंद रहेंगी. लोगों से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और अफवाहों से बचें.