उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में एक दुखद मामला सामने आया है जहां पर 13 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगा ली,मामले की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस ने किशोरी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पूरा मामला श्रावस्ती के थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमगढ़ा का है जहां पर किशोरी साबरीन संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी हुई मिली है बताया जा रहा है कि असलम उर्फ जिलेदार की पुत्री साबरीन ने अपनी भाभी के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी, साबरीन की जुड़वां बहन आफरीन जब यह देखा तो परिवार के अन्य सदस्यों को मामले की जानकारी दी. परिवार के सदस्यों में किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला लेकिन तब तक साबरीन की मौत हो चुकी थी, इस पर उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और साबरीन के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की किशोरी की आत्महत्या की सूचना मिली थी मौके पर पुलिस पहुंची है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.