नवाबगंज (गोंडा): साइबर अपराधियों ने एक बार फिर हाई-टेक जाल बिछाकर बड़ी ठगी को अंजाम दिया है. नवाबगंज क्षेत्र के अकबरपुर निवासी रामचंदर जायसवाल के तीन बैंक खातों से कुल 9.46 लाख रुपये उड़ा लिए गए. यह धोखाधड़ी सिम स्वैपिंग तकनीक के जरिए की गई. पीड़ित ने नवाबगंज थाने, साइबर थाना और पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है.
साइबर थाने के इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि रामचंदर जायसवाल हाल ही में दुबई से लौटे हैं. उनके खाते अयोध्या समेत गोंडा जिले के कई बैंकों में हैं. 18 जुलाई को जब वह बैंक पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके खातों से UPI ट्रांजेक्शन के जरिए लाखों रुपये ट्रांसफर कर लिए गए हैं.
शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संबंधित तकनीकी जानकारियाँ जुटाई जा रही हैं. रामचंदर ने साइबर क्राइम पोर्टल पर भी मामला दर्ज कराया है.
सावधानी ही बचाव:
साइबर विशेषज्ञ मोहन यादव ने बताया कि सिम स्वैपिंग के जरिए अपराधी फर्जी ऐप्स के माध्यम से मोबाइल की संवेदनशील जानकारी चुराकर खाते खाली कर देते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें. कोई संदिग्ध गतिविधि दिखने पर 1930 हेल्पलाइन पर तुरंत संपर्क करें.