दादोजी महाराज मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु ने की चोरी, दान पात्र एवं चांदी के छत्र लेकर हुआ फरार…CCTV में कैद हुई वारदात

चुरू: रतनगढ़ के गांव मैणासर में मंदिर में दर्शन करने के लिए आए श्रद्धालु ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. घटना में मंदिर में रखा दान पात्र एवं चांदी के छत्र चोरी हुए हैं. उक्त घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद पुलिस ने भी मौका मुआयना किया है. मामले के अनुसार गांव मैणासर में गुमानीराम जी दादोजी महाराज का मंदिर है.

मंदिर में एक श्रद्धालु आया तथा दर्शन कर मंदिर में रखा एक दान पात्र एवं तीन चांदी के छत्रों की चोरी कर ली. अज्ञात चोर ने मंदिर परिसर में रखे एक बड़े दान पात्र को भी चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन दान पात्र भारी होने के कारण उसे चुराने में सफल नहीं हो पाया. उक्त घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

मंदिर की सार-संभाल करने वाले रामेश्वर खीचड़ घटना के समय मंदिर के पीछे बने कमरे में थे. थोड़ी देर बाद जब वे मंदिर में आए, तो घटना का पता चला, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. चोरी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

Advertisements