सोनभद्र: दुद्धी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले अमवार चौकी क्षेत्र के सिध्वादामर गांव में दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक मजदूर को धारदार हथियार से बुरी तरह से घायल कर दिया गया. हमलावर ने मजदूर की गर्दन पर जानलेवा वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, घायल मजदूर की पहचान 45 वर्षीय शंभु खरवार के रूप में हुई है, जो भिसुर का निवासी है और वर्तमान में अमवार की पुनर्वास कॉलोनी में रह रहा था.
गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे सिध्वादामर में उस पर एक अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अमवार चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल शंभु को तत्काल एंबुलेंस की मदद से सीएचसी दुद्धी पहुंचाया. वहाँ डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हमलावर खजूरी का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसने इस क्रूर हमले को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपी को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करेंगे.