सहारनपुर: जिला कारागार में बंद कैदी की रिहाई के लिए राष्ट्रपति भवन के नाम से भेजा गया था फर्जी आदेश, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी शमशाद उर्फ भूरा पुत्र पीरू को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के गांव चौली शाहुबुद्दीनपुर से गिरफ्तार किया गया. मामला 7 फरवरी 2025 का है, जब जिला कारागार सहारनपुर के जेलर प्रशांत उपाध्याय ने थाना जनकपुरी में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति ने राष्ट्रपति भवन के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर जिला कारागार सहारनपुर में बंद कैदी अजय कुमार को समय से पहले रिहा करने का आदेश भेजा था.

इस शिकायत पर थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज किया गया था. एसएसपी सहारनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी शमशाद को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शमशाद उर्फ भूरा सहारनपुर के जनता रोड गांव चकहरेटी का रहने वाला है और वर्तमान में कृष्णा धाम कालोनी में रह रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है. पुलिस के अनुसार, शमशाद और उसके साथी आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में बैठकर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे और एक संगठित नेटवर्क के जरिए इसे विभिन्न जेलों और प रिवारों तक पहुंचाते थे.

इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने जानकारी दी कि आरोपी शम शाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और फरार मुख्य आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं.

 

 

Advertisements