अमेठी में सीआरपीएफ जवान ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

अमेठी: जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र की बैरक में तैनात जवान अमोल रामदास खरडे (24) का शव गुरुवार दोपहर फंदे से लटका मिला. जानकारी के मुताबिक, वह महाराष्ट्र के बुलडाना जिले के अलेड गांव का रहने वाला था और 239 बटालियन रामपुर में तैनात था.

घटना के समय साथी जवान मेस में थे. अमोल ने एक जवान से कहा था कि वह खाना नहीं खाएगा, उसके लिए खाना ले आना. जब साथी लौटा तो अमोल का शव बैरक में लटकता मिला.

सूचना पर सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. उसे तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डीआईजी मदन कुमार की तहरीर पर रामगंज थाने में आत्महत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.

Advertisements
Advertisement