सीधी: चुरहट थाना अंतर्गत बरिगवा के जंगल में दलित युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. इस जघन्य अपराध के खिलाफ शिवसेना की जिला इकाई ने विरोध दर्ज करते हुए मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्रीय ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी अमानवीय और घृणित घटना ने मानवता को शर्मसार किया है. यह केवल कानून व्यवस्था पर सवाल नहीं खड़ा करता, बल्कि समाज की आत्मा को भी झकझोरता है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए.
ज्ञापन में प्रमुख रूप से चार मांगें उठाई गईं
1. दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी: मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार कर, त्वरित न्याय की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए.
2. संपत्ति ज़ब्ती: दोषियों की व्यक्तिगत संपत्ति को ज़ब्त कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
3. सार्वजनिक सजा की मांग: समाज में कठोर संदेश देने दोषियों को सार्वजनिक रूप से फांसी अथवा कठोरतम दंड दिलाया जाए.
4. पीड़िता को सुरक्षा और सहायता: पीड़िता और उसके परिवार को शासन द्वारा तत्काल सुरक्षा, मानसिक परामर्श और आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.
पांडे ने कहा कि इस परिस्थित में समाज के हर उन जाति ठेकेदारों को सामने निकले आने की जरूरत है, जो फालतू सोसल मीडिया से लेकर हर जगह बेवजह गांधी करने में तुले रहते है. आज असल मायने में जरूरत है किसी पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए. पांडे ने प्रशासन को चेताया कि यदि इस मामले में शीघ्र और ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो संगठन सड़कों पर उतरकर जनआंदोलन छेड़ेगा.
प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे, संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले,नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, शिवसेना सीधी विधान सभा प्रभारी रोहित राठौर, कोषाध्यक्ष लाला वर्मा, नगर सहसयोजक राजन मिश्रा ,युवा जिला सयोजक आकाश परांडे, सुभम सिंह चौहान उर्फ सोनम, सुभम बघेल, सजन कुमार सहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद.