समस्तीपुर के विकास को लेकर संघर्ष तेज, डीआरएम चौक पर मोर्चा ने निकाला जुलूस और की सभा

समस्तीपुर: बुनियादी विकास कार्यों की मांग को लेकर समस्तीपुर जिला विकास संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक विशाल जुलूस निकाला गया और डीआरएम चौक पर सभा का आयोजन किया गया. इस आंदोलन के माध्यम से जिले में हवाईअड्डा निर्माण, भोला टॉकीज, मुक्तापुर और अटेरन चौक पर रेलवे ओवरब्रिज, मगरदहीघाट पर एक और ओवरब्रिज, सार्वजनिक शौचालय और मूत्रालयों का निर्माण तथा स्थानीय विभूतियों की मूर्तियों की स्थापना जैसी महत्वपूर्ण मांगें उठाई गईं.

सभा की अध्यक्षता परमानंद मिश्र ने की, जबकि संचालन मोर्चा के संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी द्वारा किया गया. अपने संबोधन में संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी ने कहा कि समस्तीपुर के दूधपूरा हवाईअड्डा को वर्षों से चालू करने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक सरकार और जनप्रतिनिधियों ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. उन्होंने समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी की आलोचना करते हुए कहा कि एक बाहरी जनप्रतिनिधि को जिले के विकास से कोई सरोकार नहीं है. मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

इस मौके पर शंभू राय, विश्वनाथ सिंह हजारी, रघुनाथ राय, डोमन राय, भगवान लाल पासवान, टुनटुन राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राम विनोद पासवान, शाहिद हुसैन, परमेश्वर यादव समेत कई वक्ताओं ने संबोधन दिया.

Advertisements