कपिल शर्मा के कैफे पर कनाडा में फिर हुई फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी, कहा- ‘रिंग नहीं सुनी तो अब मुंबई में…’

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे (Surrey) स्थित कैफे पर फिर फायरिंग की खबर आई सामने आई है. गोल्डी ढिल्लन नामक गैंगस्टर ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. सुरक्षा एजेंसियां और मुंबई पुलिस फिलहाल इस खबर को वेरीफाई कर रही है. अभी तक फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

कपिल के कैफे पर 12 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार में बैठे कुछ लोग कैफे की ओर गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 9 सेकंड का है, जिसमें 12 राउंड से ज्यादा फायरिंग की गई. स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. गोल्डी ढिल्लों खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताता है.

गैंगस्टर ने दी कपिल शर्मा को धमकी

मीडिया  रिपोर्ट के मुताबिक इस गैंग ने कहा, “जय श्री राम, सत श्री अकाल. राम राम सभी भाइयों को. आज जो कपिल शर्मा के कैप्स कैफे (Kaps Cafe), सरे में फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लो और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है. हमने उसको फोन किया, लेकिन इसे रिंग सुनाई नहीं दी, जिस वजह से हमें कर्रवाई करनी पड़ी. फिर फोन करने पर रिंग सुनेगा तो अगली कार्रवाई जल्दी ही मुंबई में करेंगे.”

पिछले महीने खालिस्तानी आतंकी ने की फायरिंग

कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित इसी कैप्स कैफे पर 10 जुलाई 2025 को गोलीबारी हुई थी. इस हमले में नौ राउंड फायरिंग की गई थी. खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद कैप्स कैफे के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम ने बयान जारी किया था. इसमें कहा गया, म इस मुश्किल समय से गुजर रहे हैं, लेकिन अपने सपने को जारी रखेंगे. कैफे को इसलिए शुरू किया गया ताकि लोग एक-दूसरे से जुड़ा महसूस करें.”

इस कैफे की बागडोर कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने संभाल रखी है. कपिल शर्मा ने 7 जुलाई को ही कैप्स कैफे का उद्घाटन किया था और तीन दिन ही इसे निशाना बना लिया गया था.

Advertisements