उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक महिला के साथ दरिंदगी की कोशिश करने का मामला सामने आया है. महिला ऑटो से अपने गांव लौट रही थी, तभी उसे पीछे से आए कार सवार लोगों ने खींच लिया. इसके बाद वह महिला के कपड़े फाड़कर उसके साथ रेप की कोशिश करने लगे. कुछ दूर जाने के बाद महिला ने शोर मचाया, तो खेत के काम करने वाले लोग आरोपियों की कार की तरफ दौड़े. इसके बाद आरोपी महिला सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए.
फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ऑटो से अपने गांव लौट रही थी. महिला ने बताया कि इसी बीच मोहल्ले के ही रहने वाले 5 लोग कार से पीछा करते हुए परेशान लगे. थोड़ी दूर चलने के बाद कोटला रोड के पास बरतरा तिराहे पर उन लोगों ने ऑटो रोक लिया. इसके बाद उन लोगों ने जबरन महिला को अपनी कार में बैठा लिया. इस दौरान कार में ही आरोपी महिला से छेड़छाड़ करने लगे.
किसानों ने बचाई महिला की आबरू
कुछ दूर जाने के बाद महिला ने शोर माना शुरू कर दिया. आवाज सुनते ही खेत में काम कर रहे लोग बाहर आए तो आरोपी महिला सड़क पर छोड़कर फरार हो गए हैं. आरोपियों के चंगुल से बची महिला ने घटना की जानकारी तुरंत अपने पति को दी. सूचना मिलते ही पति तुरंत मौके पर पहुंच और साथ ही पुलिस भी आई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
आरोपियों की तलाश में पुलिस
पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. आरोपियों की पहचान पीड़िता के ही गांव के रहने वाले कन्हीलाल, देवदत्त, भूपेंद्र, शिवम और जितेंद्र के तौर पर हुई है. पीड़िता ने कन्हीलाल-देवदत्त पर रेप की कोशिश और भूपेंद्र पर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद इलाके में महिला सुरक्षा सवालों के घेरे में खड़ी हो गई है.