रीवा में ‘ज़हर’ का कहर: नशे में धुत युवक ने DIG दफ्तर के पास तोड़ा दम, इलाके में दहशत

मध्यप्रदेश: रीवा में मेडिकल नशे का काला कारोबार एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है. शहर के बीचों-बीच डीआईजी कार्यालय से महज 150 मीटर की दूरी पर, एक 30 वर्षीय युवक ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया. यह घटना उस समय हुई, जब लोग अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में व्यस्त थे. चश्मदीदों के सामने हुई इस दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक अत्यधिक नशे की हालत में था. उसके शरीर में कंपकंपी थी और वह लड़खड़ाते हुए चल रहा था.

लोगों का कहना है कि यह लक्षण किसी मेडिकल नशे के ओवरडोज के थे, जिसने उसकी जान ले ली. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि मौत से कुछ देर पहले वह उद्यानिकी कार्यालय के सामने एक गाड़ी पर हमला करने की कोशिश कर रहा था. बताया गया कि वह जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) की गाड़ी पर गमले से हमला करना चाहता था, जिसे गाड़ी के ड्राइवर ने किसी तरह हटा दिया था.

लाश मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

युवक की लाश DEO कार्यालय की पार्किंग में मिली, जिसने पूरे प्रशासन में हड़कंप मचा दिया. पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची. सिविल लाइन थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस ने पंचनामा तैयार कर लाश को बरामद कर लिया है. साथ ही, घटना स्थल का वीडियो शूट कर और सभी साक्ष्यों को इकट्ठा किया जा रहा है.

अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है, जिससे यह मामला और भी रहस्यमय हो गया है. पुलिस का कहना है कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह युवक कौन था और कहां का रहने वाला था. इस घटना ने एक बार फिर शहर में मेडिकल नशे के बढ़ते खतरे और प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements
Advertisement