धौलपुर: तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार दंपति को मारी जोरदार टक्कर, पति पत्नी की हुई दर्दनाक मौत…जांच में जुटी पुलिस

धौलपुर: जिले में एक दुखद सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. जिले के बाड़ी-सैपऊ मार्ग पर जमालपुर गांव के मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी. इस भयानक दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शवों को अस्पताल पहुंचाया. इस घटना से मृतक के परिवार में मातम छा गया.

बाड़ी शहर के किरी मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय नाहर सिंह अपनी 42 वर्षीय पत्नी विमलेश के साथ गुरुवार सुबह सैपऊ में देवता की पूजा करने गए थे. शाम को दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. तभी जमालपुर मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नाहर सिंह और विमलेश की मौके पर ही जान चली गई.

हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन बाड़ी राजकीय अस्पताल पहुंचे. नाहर सिंह मार्बल फर्श लगाने का काम करते थे जबकि विमलेश आंगनवाड़ी में आशा सहयोगिनी थीं. दंपति के दो बेटे हैं जो अब अनाथ हो गए. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने भी इस दुखद घटना पर शोक जताया.

कंचनपुर थाना प्रभारी अनूप कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. हादसे में शामिल कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. लेकिन कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements