तंत्र-मंत्र और भूतप्रेत का डर दिखाकर 81 हजार रुपये की धोखाधड़ी, घर का सामान उठाकर भी ले गई महिलाएं

राजनांदगांव। डिजिटल युग में ठगों ने ठगी का तरीका भी तेजी से बदल रहे हैं। गंडई के ग्राम दनिया के एक युवक के साथ तंत्र-मंत्र और भूतप्रेत का डर दिखाकर 81 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित शिवा साहू ने गंडई थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार गुढ़ियारी (रायपुर) में टाइल्स मिस्त्री का काम करने वाले शिवा साहू के मोबाइल में 14 मई को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। इस दौरान आरोपी ने उनके घर में भूतप्रेत का साया है और किसी की जान को खतरा होने का झांसा दिया। डरकर की वजह से शिवा ने इसी दिन 5000 और दो दिन बाद 6000 रुपये आरोपित के दिए फोन पे नंबर पर ट्रांसफर कर दिया।

महिलाएं घर का सामान उठाकर ले गई

इसके बाद 28 मई को दो महिलाएं शिवा के घर आई और तंत्र-मंत्र की पूजा करने लगी और शिवा से फिर 60000 की मांग करने लगी। रकम नहीं देने पर महिलाओं ने फिर घर के किसी सदस्य की जान जाने का डर दिखाया। प्रार्थी ने 60 हजार रुपये नकदी महिलाओं की दे दिया। इस बीच महिलाएं पूजा खत्म होने का हवाला देकर नकदी रकम के अलावा बर्तन, गेहूं, चावल और तेल लेकर चली गई।

 

 

Advertisements