किन्नर के प्रेमी से दो माह के बच्चे का सौदा, दलाल-महिलाओं सहित 11 गिरफ्तार

इंदौर। बच्चे की खरीद फरोख्त में गिरफ्तार महिलाओं से पुरुष साथियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। संगठित होकर धोखाधड़ी और तस्करी करने वाला गिरोह किन्नर के प्रेमी से दो माह के बच्चे की डील कर रहा था। 11 सदस्यी इस गिरोह पर हीरानगर,रतलाम और डग में भी प्रकरण दर्ज है। एडिशनल डीसीपी जोन-4 दीशेष अग्रवाल के मुताबिक आजाद नगर निवासी रितेश व्यास की शिकायत पर बुधवार रात प्रकरण दर्ज किया गया था।

ऑटो पार्ट्स शॉप का कर्मचारी रितेश जोया किन्नर के साथ रहता है। उसने प्रमिला साहू और वंदना मकवाना से छोटा बच्चा गोद लेने के संबंध में चर्चा की। दोनों महिलाओं ने पूजा वर्मा से मिलवाया। पूजा फर्जी शादी करवा कर दुल्हे के परिवार को ठगने वाली लूटेरी दुल्हन गिरोह की सदस्य है। उसको 2022 में हीरानगर पुलिस ने उसको नीलम वर्मा के साथ गिरफ्तार किया था। पूजा की दो शादियां हो चुकी है। उसका दो माह का बच्चा है। प्रमिला और वंदना ने रितेश से 10 लाख रुपये की मांग की।

कईं दिनों तक चली बातचीत दो लाख रुपये पर आ गई। आखिर में डील कैंसिल हो गई और रितेश और जोया ने क्राइम ब्रांच और रावजी बाजार पुलिस को खबर कर दी। रावजी बाजार पुलिस एक दिन पूर्व ही गिरोह से जुड़ी प्रिया राठी, पूजा उर्फ रानू,दीपिका,विजय और वीरेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर चुकी है। पुलिस ने घेराबंदी की और महिलाओं को अग्रसेन चौराहा से पकड़ लिया। गुरुवार को पुलिस ने 9 आरोपितों को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया।

केयर टेकर-आइवीएफ कर्मचारी और सफाईकर्मियों ने बनाया गैंग

एसीपी विजय चौधरी के मुताबिक प्रमिला साहू नर्सिंग केयर सेंटर चलाती है। वंदना मकवाना उसकी सहयोगी है। पूजा वर्मा हाउस किपिंग और नीलम वर्मा आइवीएफ सेंटर में काम करती है। नीतू शुक्ला मेरिज ब्यूरो चलाना बता रही है। इनके गिरोह में प्रिया राठी उर्फ प्रिया माहेश्वरी,रानू उर्फ पूजा नागदा,विजय मोगकार,वीनेश जाटव(मेनपुरी) और सोनू बेन(उज्जैन),संतोष शर्मा,जुड़ा है।

आरोपित महिलाएं उन लोगों को निशाना बनाती है जिनकी किन्हीं कारणों से शादी नहीं होती है। फर्जी रिश्तेदार बनकर गिरोह की सदस्यों से शादी करवा देती है। फर्जी दुल्हन मौका देखकर घर से आभूषण और नकदी लेकर भाग जाती है। एसीपी के मुताबिक पूजा और नीलम हीरानगर थाना में गिरफ्तार हो चुकी है। प्रिया और विजय के विरुद्ध नामली(रतलाम) और डग (झालावाड़) में प्रकरण दर्ज है।

Advertisements