कवर्धा में शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया:मंदिर के बाहर मिली भगवान की मूर्ति, ग्रामीणों में नाराजगी

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के सारंगढ़ गांव में अज्ञात बदमाशों ने शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया है। बुधवार (6 अगस्त) की रात बदमाशों ने कबीर चबूतरा स्थित प्राचीन मंदिर को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की और प्रतिमा को खंडित कर दिया। मामला भोरमदेव थाना क्षेत्र का है।

घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें भगवान की मूर्ति मंदिर से बाहर पड़ी मिली और शिवलिंग दूर फेंकाया था। अगले दिन सुबह मंदिर के पुजारी और स्थानीय ग्रामीणों ने देखा तो नाराजगी जताई और विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह केवल एक धार्मिक स्थल पर हमला नहीं है बल्कि लोगों की आस्था पर चोट है।

इसी गांव में पहले भी हो चुकी है घटना

बता दे कि यह वही गांव है जहां एक साल पहले 2 समुदाय के बीच धार्मिक मामले को लेकर स्थिति तनाव पूर्ण हो गई थी। जिसमे पुलिस के बड़े अधिकारियों को भी चोट आई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घटना स्थल पर फोर्स तैनात किया है।

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मंदिर परिसर और आस पास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ग्रामीणों से शांति की अपील कीगई है।

 

 

 

Advertisements