राहुल-तेजस्वी की चुनाव से पहले बिहार यात्रा, 17 अगस्त से होगी शुरुआत

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले SIR का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष की तरफ से सरकार पर इसको लेकर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही चुनाव आयोग पर वोट की चोरी करने का आरोप भी लगाया जा रहा है. इस बीच आज राहुल गांधी ने कथित चुनावी धांधली पर इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ चर्चा की. राहुल गांधी के निवास पर डिनर मीटिंग आयोजित की गई. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के तमाम नेता शामिल हुए.

बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी और कांग्रेस एक साथ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि अब तक दोनों के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. इस बीच बैठक में शामिल हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मुल्क में जो तानाशाही हो रही है, इसी को लेकर चर्चा की गई है. हम और राहुल एक साथ अब बिहार की यात्रा पर निकलेंगे.

17 अगस्त से शुरू होगी राहुल की बिहार यात्रा

विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं. ये यात्रा 17 अगस्त से राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में शुरू होगी. 17 अगस्त से शुरू होने वाली ये यात्रा 1 सितंबर को पटना में खत्म होगी. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम वोट की चोरी को किसी भी हालत में होने नहीं देंगे. हम बिहार में SIR का मुद्दा उठाते रहेंगे. तेजस्वी यादव ने कहर कि हम चुनाव बहिष्कार नहीं करेंगे, हम लोकतंत्र में यकीन रखते है.

चुनाव से पहले SIR का मुद्दा गरम

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में हुए SIR के कारण प्रदेश के साथ-साथ देशभर में राजनीतिक सरगर्मी देखने को मिली है. विपक्ष ने इस मुद्दों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. यही कारण है कि संसद के मानसून सत्र के दौरान भी ये मुद्दा जमकर उठाया गया. इसका नतीजा ये रहा कि ज्यादातर समय संसद को स्थगित करना पड़ा. ऐसा इसलिए क्योंकि विरोध के कारण संसद चल ही नहीं पाई. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को राहुल गांधी ने एक प्रेजेंटेशन के जरिए चुनाव आयोग की कमियों को जनता के सामने रखा और वोट चोरी की बात को एक बार फिर कहा.

Advertisements