छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जो भी व्यक्ति दो बार से अधिक शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा जाता है तो उसकी संपत्ति विरूपण की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही जुआ-सट्टा खिलाने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं।
दरअसल, गृहमंत्री विजय शर्मा बस्तर दौरे पर हैं। उन्होंने जगदलपुर में गुरुवार (7 अगस्त) को अफसरों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने ये निर्देश दिए। साथ ही कहा कि नशा संबंधी मामलों के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ दवा के व्यापारियों की बैठक करें।
OPD शुरू करवाने कहा
इसके अलावा मंत्री ने डिमरापाल में बने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में ओपीडी संचालन को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने नेशनल हाईवे और राज्य के प्रमुख मार्गों के किनारे के ग्राम पंचायतों में कॉम्प्लेक्स निर्माण के तहत अच्छी दुकानें-परिसर बनाने कहा है, ताकि पंचायत को राजस्व मिल सके।
अफसरों को दिए ये निर्देश
बैठक में गृहमंत्री ने कहा कि जुआ, सट्टा अवैध शराब के प्रकरण, गोधन के अवैध परिवहन, ट्रैफिक और कानून व्यवस्था, हिट एंड रन के में सख्त कार्रवाई करें। मोटरयान अधिनियम के तहत महत्वपूर्ण धाराओं में की गई कार्रवाई, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई करें।