पटना : पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र से एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर के भाई और स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग में ठेकेदारी करने वाले आनंद गुप्ता उर्फ मंटू 5 अगस्त की रात से लापता हैं. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से गुहार लगाई है. बताया गया है कि आनंद की शादी इसी साल 22 नवंबर को तय थी और जनवरी में उनका सगाई समारोह हो चुका था.आनंद गुप्ता का पालन-पोषण उनकी बहनों ने किया था, क्योंकि माता-पिता का निधन बचपन में ही हो गया था. बहनें अब उनकी शादी करवाकर अपना कर्तव्य पूरा करना चाहती थीं. लापता होने की शिकायत अगमकुआं थाने में दर्ज कराई गई है. थाना प्रभारी नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान और CCTV फुटेज की जांच में सामने आया है कि आनंद 5 अगस्त की रात बड़ी पहाड़ी के पास देखे गए थे, लेकिन इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला है.
शिल्पी कुमारी, जो जक्कनपुर स्थित महिला हेल्पलाइन में काउंसलर हैं और वर्तमान में जिला प्रशासन कार्यालय में प्रतिनियुक्त हैं, ने बताया कि आनंद स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में सरकारी टेंडर लेते थे. उनका मधुबनी में एक बड़ा पैथोलॉजी लैब भी है, जिसे वह एक दोस्त के साथ पार्टनरशिप में संचालित करते हैं.
परिवार के मुताबिक, आनंद 5 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे आशियाना से अपनी कार से ड्राइवर के साथ बड़ी पहाड़ी इलाके में किसी जरूरी काम से निकले थे, जिसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। पुलिस फिलहाल तकनीकी अनुसंधान और पूछताछ के आधार पर छानबीन कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है.