बलरामपुर : जिले के वाड्रफनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनारस-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर स्थित मोरन नदी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.पहले एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसके शव को बचाने के प्रयास में सुबह दो ट्रेलर आपस में आमने-सामने से टकरा गए.
इस टक्कर में एक ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल होकर वाहन में फंस गया है, जिसे निकालने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे की शुरुआत रात के समय हुई जब बारिश के बीच एक व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सुबह करीब 7 बजे समय दो तेज रफ्तार ट्रेलर आमने-सामने से टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रेलरों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और एक चालक केबिन में फंस गया.
सूचना मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया.घायल चालक को बाहर निकालने के लिए गैस कटर की मदद ली जा रही है. प्रशासन द्वारा यातायात सुचारु करने के लिए ट्रेलरों को सड़क से हटाने का कार्य भी जारी है.
फिलहाल मृत व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है.
यह हादसा एक बार फिर से क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है.रात के समय सीमित रोशनी और खराब मौसम के चलते हादसों का खतरा और बढ़ जाता है.