बिहार: मुजफ्फरपुर में शादीशुदा प्रेमी ने बिना तलाक दिए की दूसरी शादी, धर्म परिवर्तन और दो बार कराया गर्भपात

मुजफ्फरपुर :बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 25 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि एक शादीशुदा व्यक्ति ने उससे झूठ बोलकर शादी की, जबरन धर्म परिवर्तन कराया और दो बार गर्भपात भी करवाया. आरोपी की उम्र 40 साल है और वह तीन बच्चों का पिता है.घटना मुशहरी थाना क्षेत्र की है. पीड़िता ने बताया कि वह और आरोपी विनोद सहनी बेला थाना क्षेत्र में किराए के कमरे में रहते थे और दोनों वहीं काम भी करते थे. महिला सिलाई का काम करती थी, जबकि विनोद एक मुर्गी दाना फैक्ट्री में ठेकेदार है. दो साल पहले महिला ने विनोद से नौकरी दिलाने की बात कही थी, उसी दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे रिश्ता प्रेम-प्रसंग में बदल गया.

आरोप है कि विनोद ने बिना अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए महिला से शादी कर ली और उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया. शादी के बाद जब महिला आरोपी के घर गई तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. इसके बावजूद पीड़िता उसके साथ रहने को तैयार थी, लेकिन विनोद के परिवार ने उसे अपनाने से मना कर दिया और उसे घर से निकाल दिया.

जब पीड़िता के अपने गांव में लोगों को उसके धर्म परिवर्तन की जानकारी हुई, तो उसके अपने परिजन भी उसे अपनाने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने कहा कि जैसा उसने किया, अब वैसा ही भुगतना पड़ेगा.महिला ने पहले महिला थाना और मुशहरी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद बुधवार को उसने कोर्ट में मामला दर्ज कराया. आरोपी फिलहाल फरार है। पीड़िता को अब न्याय की उम्मीद है और उसने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements