पटना : पटना के राजीव नगर से पुलिस ने नवादा जिले की मड़रा पैक्स अध्यक्ष नीतू कुमारी को 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बुधवार देर रात उन्हें राजीव नगर थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी स्थित रोड नंबर-5 बी से हिरासत में लिया। नीतू कुमारी नवादा के रोह थाना क्षेत्र के रतोई गांव निवासी राहुल कुमार की पत्नी हैं.इस मामले में नगर थाना में पहले से धोखाधड़ी का एक केस दर्ज है, जिसमें नीतू के पति राहुल कुमार मुख्य आरोपित हैं.नवादा के सदर एसडीपीओ-01 हुलाश कुमार ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
यह मामला 16 मई 2022 का है. नरहट थाना क्षेत्र के बदलपुर गांव की रहने वाली महिला मिन्ता देवी ने नगर थाना में प्राथमिकी संख्या-461/22 दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके चचेरे दामाद राहुल कुमार ने उनके बैंक खाते से 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. यह राशि उनके पति की मृत्यु के बाद मृत्यु लाभ के रूप में मिली थी.
मामले की जांच में सामने आया कि इस राशि का अधिकांश हिस्सा नीतू कुमारी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया था, जिसे बाद में उन्होंने निकाल लिया.इस केस में एसबीआई के तत्कालीन एरिया फील्ड मैनेजर जितेन्द्र कुमार को भी सह-आरोपित बनाया गया है.पुलिस ने मुख्य आरोपित राहुल कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है, लेकिन वह अब भी फरार है.वहीं नीतू कुमारी से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.