बिहार: पटना में महिला ने महिला आयोग में लगाई गुहार, बोली- पति का बुआ से है अफेयर, दोनों का बच्चा भी हो गया है

पटना :पटना की एक महिला ने अपने पति के अवैध संबंध को लेकर बिहार राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति का संबंध रिश्ते में लगने वाली बुआ से है और दोनों का एक बच्चा भी है, जिसका जन्म दो महीने पहले हुआ है.महिला का कहना है कि उसका पति पिछले एक साल से उस महिला के साथ किराए के कमरे में रह रहा है.वह महिला उनके पारिवारिक रिश्ते में बुआ लगती है.

पीड़िता ने बताया कि वह अनाथ है और उसकी नानी ने उसकी शादी कराई थी. उसका कहना है कि जब उसने अपने ससुरालवालों से मदद मांगी तो किसी ने साथ नहीं दिया.वहीं उसका पति अब साफ कह रहा है कि वह दूसरी महिला के साथ ही रहेगा, लेकिन पत्नी और बच्चों का खर्च उठाएगा.पीड़िता ने बताया, “मेरी शादी मई 2002 में हुई थी.मेरे चार बच्चे हैं – दो बेटे और दो बेटियां। मेरे पति की डीजे की दुकान है.शादी के 12 साल तक सबकुछ ठीक चला, लेकिन फिर रिश्ते में बुआ की एंट्री से सब बदल गया.”“वह महिला मेरे फूफा ससुर की ममेरी बहन है. एक पारिवारिक कार्यक्रम में दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगीं. इस बीच उस महिला की शादी भी हो गई, लेकिन दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा.”महिला ने बताया कि उसने उस महिला के ससुराल में जाकर शिकायत की थी. ससुरालवालों ने दबाव बनाया, लेकिन वह महिला घर छोड़कर भाग गई और अब मेरे पति के साथ रह रही है.

“एक दिन पति घर नहीं लौटे, तो मैं उन्हें खोजने निकली. तब मुझे पता चला कि वह उस महिला के साथ किराए के कमरे में रह रहे हैं. मैंने दोनों को साथ रंगे हाथों पकड़ा.”अब पीड़िता ने महिला आयोग से न्याय की गुहार लगाई है और चाहती है कि उसे और उसके बच्चों को कानूनी सुरक्षा मिले.

Advertisements