कोरबा: 48 घंटे में तीन चेन स्नैचिंग की घटनाएं, हरदीबाजार पुलिसिंग पर उठे सवाल…दहशत में आमजन

कोरबा: जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में बीते 48 घंटों के भीतर चेन स्नैचिंग की तीन वारदातों ने पुलिसिंग की पोल खोल दी है. इन घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. चोरों ने दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सभी घटनाएं एक ही तरीके से अंजाम दी गई हैं, जिससे यह संदेह गहराता है कि अपराधी एक ही गिरोह के सदस्य हो सकते हैं.

पहली घटना: बोईदा गांव के ओम इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में दिनदहाड़े लूट

बुधवार दोपहर लगभग 4 बजे, पाली ब्लॉक के बोईदा गांव स्थित बिलासपुर मार्ग पर संचालित ओम इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में चेन स्नैचिंग की वारदात हुई. दुकान पर उस समय संचालक ब्यास पटेल की पत्नी जयकुवर पटेल अकेली थीं. एक युवक ग्राहक बनकर दुकान में घुसा और एलईडी बल्ब मांगने लगा. जैसे ही महिला बल्ब देने आगे बढ़ीं, युवक ने उनके गले से सोने की लॉकेट झपट ली और बाहर खड़ी बिना नंबर की बाइक पर सवार अपने साथी के साथ सराईपाली-निरतू की ओर फरार हो गया. यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

दूसरी घटना: हरदीबाजार थाना क्षेत्र के उतरदा गांव में लूट

मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे, ग्राम उतरदा के रेलडबरी मेन रोड पर स्थित भागबली पटेल किराना दुकान में चेन स्नैचिंग की दूसरी घटना सामने आई. दुकान में उस समय कुंजमती पटेल अकेली थीं. एक युवक सूट-बूट और काले चश्मे में ग्राहक बनकर आया और राजश्री गुटखा मांगा. जैसे ही महिला गुटखा देने के लिए आगे बढ़ीं, युवक ने उनके गले से सोने की लॉकेट झपटी और बाइक में सवार अपने साथी के साथ हरदीबाजार की ओर फरार हो गया. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है और चोरों की तलाश जारी है.

तीसरी घटना: बोईदा बस स्टॉप पर महिला से मंगलसूत्र छीना

तीसरी वारदात बुधवार को बोईदा बस स्टॉप पर हुई, जहां एक महिला खड़ी थी. उसी समय बाइक में सवार दो युवक वहां पहुंचे और महिला के गले से झपट्टा मारकर मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए. इन तीनों वारदातों में समानता यह है कि आरोपी बाइक पर सवार थे, वारदात के वक्त महिलाओं को अकेला पाकर निशाना बनाया गया और सभी घटनाएं दिन के उजाले में हुईं. इससे क्षेत्रीय लोगों में भय का माहौल है और पुलिस की गश्त व निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. अब देखना यह होगा कि हरदीबाजार थाना पुलिस इन लुटेरों को पकड़ने में कितनी जल्दी कामयाब हो पाती है.

 

Advertisements