VIDEO: सिडनी में चर्च में चाकूबाजी, 4 घायल, अज्ञात शख्स ने पादरी पर किया हमला, 2 दिन में दूसरी घटना

सिडनी में सोमवार को एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पादरी को चाकू मारता हुआ दिखाई दे रहा है. घटना सिडनी के क्राइस्ट द गुड शेफर्ड चर्च में हुई. एक युवक ने चर्च के पादरी बिशप ‘मार मारी इमैनुएल’ पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद पूरे चर्च में भगदड़ मच गई. यह घटना लाइव स्ट्रीम में रिकॉर्ड हो गई.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल हुए लोगों की उम्र 20 से 70 साल के बीच हैं. पुलिस ने लोगों को घटना स्थल पर जाने से मना किया है.

Advertisements
Advertisement