वाराणसी से लौटा जवान… सोनभद्र कैंप में खुद को मारी गोली, वजह अब तक रहस्य!

 

यूपी : सोनभद्र जिले के अमवार स्थित PAC कैंप में शुक्रवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने खुद को गोली मार ली.गोली की आवाज सुन पहुंचे साथी जवानों ने उसे खून से लथपथ हालत में सीएचसी दुद्धी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित करनिवास. 

 


बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के आलमपुर निवासी सिपाही संदीप सिंह पुत्र विनोद सिंह खरवार 39वीं बटालियन जी कंपनी मिर्जापुर में तैनात थे.पांच अगस्त को वाराणसी में वीवीआईपी ड्यूटी निपटाने के बाद उन्होंने अमवार पीएसी कैंप में आमद कराई थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात 2- 4 बजे तक उनकी ड्यूटी थी.इसी दौरान तड़के करीब 4 बजे उन्होंने अपनी सर्विस रायफल (एसएलआर) को गर्दन पर सटाकर गोली चला दी, जो गर्दन चीरते हुए सिर को भेद गई. 

 



गोली की आवाज सुनते ही कैंप में मौजूद अन्य जवान मौके पर पहुंचे और आनन-फानन घायल सिपाही को अस्पताल ले गए, लेकिन देर हो चुकी थी.घटना की जानकारी मिलते ही सीओ राजेश कुमार राय, पीएसी नक्सल इंचार्ज देव नारायण यादव और डिप्टी कमांडेंट विजय आनंद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद परिजनों को सूचना दी.जवान की आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement