Left Banner
Right Banner

Bihar: प्रेमी के मुकरने पर थाने में रचाई शादी, पुलिस की मौजूदगी में मंदिर में लिए फेरे

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है. प्रेमी के शादी से मुकरने के बाद युवती ने सीधे उसके घर जाकर साथ रहने की जिद की, जिसके बाद मामला थाने पहुंचा और अंततः थाना परिसर में ही दोनों की शादी कराई गई. यह घटना गुरुवार को घटी और शुक्रवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.गायघाट के ब्रह्मोतरा गांव निवासी दीपक कुमार और पियर थाना क्षेत्र की एक युवती के बीच दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था. युवती का आरोप है कि दीपक ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं, उसने युवती के आधार कार्ड और वोटर आईडी में खुद को पति के रूप में दर्ज भी करवा लिया.लेकिन जब बात विवाह तक पहुंची, तो दीपक पीछे हटने लगा.

मंगलवार को युवती सीधे दीपक के घर पहुंच गई और वहां रहकर शादी करने की बात कहने लगी. जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो मामला थाने पहुंच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को थाने ले आई, इसके बाद थाना परिसर में दोनों पक्षों के बीच घंटों बहस और विवाद चला.स्थिति को संभालने और विवाद को शांत करने के लिए पुलिस ने दोनों परिवारों से बात की.युवती के परिजनों ने शादी के लिए सहमति जताई और लड़के पक्ष ने भी दबाव में आकर हामी भर दी.

गुरुवार शाम को गायघाट थाना परिसर स्थित मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में दीपक कुमार और युवती की शादी कराई गई. विवाह की सभी रस्में पूरी होने के बाद दोनों को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया.थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति और युवती की स्पष्ट इच्छा के बाद यह विवाह संपन्न कराया गया. इसके बाद मामला शांत हो गया.

Advertisements
Advertisement