Left Banner
Right Banner

12-टन ग्रेनाइट स्लैब के नीचे दबने से तीन की मौत:5 गंभीर घायल; पत्थरों के ऊपर बैठे थे सभी, ट्रक पलटने से हादसा

बांसवाड़ा में ग्रेनाइट पत्थर से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में पत्थरों के ऊपर बैठे 8 मजदूर दब गए। इनमें से तीन की मौत हो गई। वहीं, 5 गंभीर घायल हैं।

हादसा शुक्रवार दोपहर एक बजे नेशनल हाईवे-927 पर लोधा जीएसस के पास संकरे पुल पर गिरने से हुआ।

पुलिस के अनुसार, ट्रक बांसवाड़ा स्थित तिरुपति मार्बल एंड ग्रेनाइट से करीब 12 टन स्लैब लेकर दाहोद (गुजरात) जा रहा था। ट्रक के पिछले हिस्से में 8 मजदूर पत्थरों के ऊपर ही बैठे थे।

सीआई बुधाराम ने बताया- हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया। पत्थर के स्लैब हटाकर मजदूरों को निकाला गया। ट्रक को क्रेन से हटवाया गया।

एक्सीडेंट में बांसवाड़ा के निचला घंटाल निवासी अनिल पुत्र हकरू, कैलाश पुत्र कालू और घाटे की नाल निवासी अजय पुत्र लक्ष्मण की मौत हो गई।

वहीं निचला घंटाल निवासी रामा पुत्र भेमजी, राजू पुत्र रमेश, जीवड़ा पुत्र कालू, घाटे की नाल निवासी हरीश पुत्र प्रभु और दिलीप पुत्र प्रभु घायल हो गए।

 

Advertisements
Advertisement