गोंडा : जिले के नौबस्ता गांव में आज इतिहास रच दिया गया। यहां के मूल निवासी और एनआरआई डॉ. दीपन सिंह ने अपने माता-पिता के सपनों को साकार करते हुए क्षेत्र के विकास और युवाओं को रोजगार देने के लिए एक अत्याधुनिक प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) और इलेक्ट्रॉनिक असेंबली प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री का शुभारंभ किया.
करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फैक्ट्री का उद्घाटन खुद गोंडा के पुलिस कप्तान एसपी विनीत जायसवाल और उनकी धर्मपत्नी तन्वी जायसवाल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य लोग मौजूद रहे.
एसपी जायसवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा,
“यह सिर्फ एक फैक्ट्री नहीं, बल्कि पूरे ग्राम पंचायत के लिए उम्मीद की नई किरण है। यहां सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा और गोंडा का नाम रोशन होगा.”
कंपनी के सीओ डॉ. दीपन सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में हाईटेक इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद जैसे प्रिंटेड सर्किट बोर्ड और असेंबली यूनिट्स का निर्माण किया जाएगा, जिनकी आपूर्ति देश-विदेश तक की जाएगी.
डायरेक्टर आरती सिन्हा ने कहा,
“यह सपना सिर्फ मेरा नहीं, पूरे क्षेत्र का है। हम यहां से वैश्विक स्तर के प्रोडक्ट्स बनाएंगे.”
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अमरीश दत्त सिंह, प्रबंधक नीलू सिन्हा, प्राचार्य डॉ. आरती श्रीवास्तव, आनंदिता रजत, और कई ग्रामीणों की उपस्थिति रही। सभी ने इस फैक्ट्री को पूर्वांचल के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया.