64 बार किया रक्तदान, अब मिलेगा देश का ‘रक्तवीर सम्मान’ – बरेली के बेटे की बड़ी उपलब्धि!

 

 

बरेली : जनपद की तहसील मीरगंज के व्यापार मंडल अध्यक्ष राम नारायण गुप्ता को दिल्ली मे रक्तवीर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.जिले से राम नारायण गुप्ता रक्तवीर सम्मान पाने वाले अकेले व्यक्ति है.सम्मान मिलने की घोषणा होने के बाद उनको बधाईया देने वालो का तांता लगा हुआ है.

 

व्यापार मंडल अध्यक्ष राम नारायण गुप्ता ने बताया कि 19 अगस्त को दिल्ली में उन्हें रक्तवीर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा जिसके चलते इनको जिले से लगातार बधाई मिल रही है उन्होंने बताया कि अबतक वो 64 बार रक्तदान कर चुके है और उनका बेटा भी उनके बताए रास्ते पर चलते हुए करीब दो दर्जन बार रक्तदान कर चुका है.

 

 

उन्होंने बताया कि रक्तदान को महादान कहा जाता है हमारे द्वारा दिए गए रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बचती है.उनके पास हमेशा जरूरतमंदों के फोन आते रहते है जिनके लिए वो ब्लड का इंतजाम करवाते रहते है. उन्होंने लोगो से भी अपील की है कि वो भी साल में कम से कम दो बार रक्तदान जरूर करे रक्तदान करने के बाद शरीर में कोई कमजोरी नही आती है.

 

उन्होंने कहा कि आम लोगो में एक भ्रम होता है कि रक्तदान करने के बाद मनुष्य के शरीर में कमजोरी और खून की कमी हो जाती है पर ऐसा कुछ नही है वो खुद अपने जीवन में 64 बार रक्तदान कर चुके है और वो लोगो को भी प्रेरित करते रहते है कि अपने जीवन में ज्यादा नहीं तो समय समय पर जरूर रक्तदान करना चाहिए.

Advertisements
Advertisement