विनेश फोगाट कल लौटेंगी भारत… सिल्वर मेडल विवाद पर कोर्ट के फैसले से पहले होगी वापसी

पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म होने के बाद अब भारतीय दल वतन लौटने वाला है. दल की वापसी मंगलवार (13 अगस्त) होगी. इसी दौरान स्टार रेसलर विनेश फोगाट भी अपने घर लौटेंगी. बड़ी बात ये है कि इसी दिन (13 अगस्त) विनेश के सिल्वर मेडल को लेकर फैसला भी आना है.

बता दें, पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक हुए. इसके लिए भारत का 117 सदस्यीय दल पेरिस गया हुआ था, जिसमें से ज्यादातर एथलीट्स वापस लौट आए हैं. लेकिन समापन समारोह में ‘परेड ऑफ नेशंस’ के ल‍िए भारतीय ध्वजवाहक रहे पीआर श्रीजेश और मनु भाकर समेत बाकी सभी एथलीट्स और भारतीय दल मंगलवार (13 अगस्त) की देश वापस लौट आएंगे.

विनेश फोगाट ने वतन वापसी के लिए ओलंपिक विलेज को छोड़ दिया है. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विनेश बैग के साथ जाती हुई दिख रही हैं. उनके एक करीबी सूत्र ने आजतक से कहा, ‘विनेश अभी थोड़ा अच्छा महसूस कर रही हैं. उन्होंने थोड़ा-थोड़ा खाना शुरू कर दिया है. वो किसी से बात नहीं कर रही हैं. हम सभी उनके साथ हैं.’

बता दें, पेरिस ओलंपिक के दौरान विनेश ने 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में एंट्री कर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था. मगर मेडल मैच से ठीक पहले उन्हें ड‍िसक्वालिफाई कर दिया गया था, क्योंकि ओलंप‍िक गोल्ड मेडल मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था.

इसके बाद विनेश ने CAS में केस दर्ज कराया, जिस पर 13 अगस्त को फैसला आना है. ऐसे में विनेश फोगाट को अब भी न्याय मिलने की उम्मीद है. यदि फैसला विनेश के पक्ष में आता है, तो उन्हें संयुक्त रूप से कांस्य पदक मिलेगा.

Advertisements
Advertisement