औरंगाबाद: पहली बार आयोजित हुआ रक्षाबंधन उत्सव, 500 बहनों ने रेडक्रॉस चेयरमैन को बांधी राखी

औरंगाबाद: शहर के नगर भवन में शुक्रवार 1 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शहर की प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था संस्कृति दर्पण संघ ने रक्षाबंधन उत्सव मनाया. इस उत्सव के मुख्य अतिथि रेडक्रॉस के चेयरमैन सह भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सतीश कुमार सिंह रहे. इस अवसर पर शहर की पांच सौ बच्चियों ने सिंह को अपना भाई माना और उन्हें राखियां बांधी. यह आयोजन जिले में अब तक हुई कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अलग थी और पहली बार आयोजित इस आयोजन ने एक इतिहास रच दिया, क्योंकि जिले में अभी तक इतनी संख्या में बच्चियों ने न तो किसी को अपना भाई माना था और न ही इतनी भारी संख्या में उपस्थित होकर राखियां बांधी थी.

शहर के विभिन्न मोहल्लों से आई बच्चियों ने राखी बांध कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपनी सुरक्षा का वचन लिया. वही रेडक्रॉस के चेयरमैन  सिंह ने इस अवसर के लिए ईश्वर के साथ-साथ आयोजकों एवं सभी बहनों के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्हें ऐसा अवसर प्रदान किया. उन्होंने कहा कि आज इतने सारे बहनों को पाकर वे न सिर्फ आह्लादित है, बल्कि इस बात को लेकर खुश है कि उन्हें इतनी सारी बहनों के रक्षा एवं सहयोग करने की जिम्मेवारी मिली हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने जिम्मेवारी पर खड़े उतरेंगे और जब कभी भी किसी बहन को उनकी जरूरत किसी भी प्रकार की होगी से उसे पूरा करने में तनिक भी नहीं हिचकेंगे. क्योंकि ऐसा सौभाग्य विरले को ही प्राप्त होता हैं.

वही कार्यक्रम के आयोजक प्रसिद्ध समाजसेवी अजीत चंद्रा, प्रकाश कुमार, सौरभ कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, विवेक सिंह चौहान, सुनील कुमार आदि ने बताया कि इस कार्यक्रम में सतीश कुमार सिंह को इसलिए चयन किया गया कि वे पिछले दस वर्षों से निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रहे है. कोरोना काल में अन्य लोगों से सहयोग प्राप्त कर तन मन धन से अपनी टीम के साथ उन्होंने शहरवासियों के घरों तक भोजन सामग्री पहुंचाई और कई तरह से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई.

उनके प्रयास से उस काल में कई बहनों के सुहाग उजड़ने से बच गए. उसके पश्चात भी रेडक्रॉस से जुड़कर जरूरतमंदों की सेवा की. आज उन्होंने 500 बहनों को सुरक्षा का वचन दिया और राखी बंधवाकर बहनों को गिफ्ट भी दिया. संस्था उन्हें यह सम्मान देकर गौरवान्वित है.

Advertisements