फतेहपुर: ‘ब्राह्मणवादी आतंकवादी’ नारे पर बवाल, बहुजन मुक्ति पार्टी कार्यकर्ताओं पर मुकदमे की मांग

फतेहपुर: जिले में बीते दिनों बहुजन मुक्ति पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें नारा लगाया जा रहा था कि ब्राह्मणवादी आतंकवादी. जिस पर ब्राह्मण समाज के सामाजिक संगठनों सहित जनप्रतिनिधियों ने जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचे जमकर प्रदर्शन किया और मामले पर बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष और वायरल वीडियो पर दिख रहे बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक आदित्य पांडे सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता इस प्रदर्शन में शामिल रहे.

सदर कोतवाली पुलिस ने इस मामले पर अभियोग पंजीकृत कर लिया और वायरल वीडियो के आधार पर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी. पूर्व विधायक आदित्य पांडे ने कहा कि आए दिन राजनीतिक दलों और जातिवादी नेताओं द्वारा ब्राम्हणों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां, अपमानजनक शब्दो सहित घृणा की राजनीतिक हथकंडे अपना कर ब्राह्मण समाज के खिलाफ समाज में नफरत पैदा की जा रही. जिस तरह एक राजनीतिक दल द्वारा बैनर लगाकर पूरे शहर में भ्रमण करते हुए ब्राह्मण आतंकवादी बताते हुए नारेबाजी की गई और प्रशासन मौन रहा.

ब्राह्मण समाज अब चुप नहीं रहेगा और सनातन का विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जोरदार प्रदर्शन और जुलूस निकाला जाएगा. वही इस मामले पर कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि मामले पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही हैं.

Advertisements
Advertisement