श्योपुर के बीच जंगल में फांसी पर लटका मिला ट्रक ड्राइवर का शव, फैली सनसनी

श्योपुर: जिले के सेसईपुरा थाना क्षेत्र के बांसरैया गांव के पास जंगल में एक ट्रक ड्राइवर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है. पेड़ पर टंगी लाश को देखकर मृतक के भाई मनीष ने सेसईपुरा थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद सेसईपुरा थाना प्रभारी जैनेस पाल सिंह जादौन टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस ने मौके मुआयना कर मर्ग कायम कर जांच पड़ताल व पूछताछ शुरू कर दी.

घटना शुक्रवार की है. जानकारी के अनुसार, जखोदा थाना घाटीगांव निवासी उमेश पुत्र पतराम रजक (उम्र 29 साल) खुद के ट्रक पर ड्राइवरी का काम करता है. गुरुवार को कोटा से ग्वालियर के लिए कोटा स्टोन भरकर ले जा रहा था. इसी बीच उसकी मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

मृतक के भाई ने ट्रक खराब होने की सूचना दी 

मृतक के भाई मनीष रजक ने पुलिस को बताया कि उसके भाई उमेश रजक ने उसे फोन कर बांसरैया गांव में ट्रक खराब होने की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मृतक का भाई शुक्रवार को बांसरैया गांव में पहुंचा तो ट्रक के गेट बंद थे, तभी उसने उसके भाई की तलाश पास के गांव में की पंरतु उसके भाई की कोई खबर नहीं मिली. तभी मृतक के भाई मनीष ने उसके भाई की तलाश जंगल में की तो उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

थाना प्रभारी बोले- मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी

सेसईपुरा थाना प्रभारी जैनेस पाल सिंह जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि बांसरैया गांव के पास एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे का खुलासा होगा.

 

Advertisements