श्रावस्ती में ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार को रौंदा: किशोर की मौत, दूसरा गंभीर घायल…पुलिस ने चालक समेत ट्रैक्टर कब्जे में लिया

उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद में एक दुखद मामला सामने आया है, जहां पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र का है, जहां पर शुक्रवार शाम 4 बजे नेशनल हाईवे पर कटरा बाईपास के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.

बस्ती के ग्राम लहरीपुरवा के मौजा खरगोरा निवासी 18 वर्षीय भारत लाल अपने भाई मंजीत सिंह के साथ मोटरसाइकिल से कटरा बाजार स्थित पालेसर की तरफ जा रहे थे, वह लाही का तेल निकलवाने जा रहे थे तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने अनियंत्रित होकर उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी.

हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकोना इलाज के लिए लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने भरत लाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके भाई मंजीत सिंह का इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक भरतलाल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन मॉडर्न शंभू सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना में शामिल वहां और उसके चालक की तलाश की जा रही है.

Advertisements