डीडवाना-कुचामन : विदेश से लौटे युवक का शव, पेड़ से लटका मिला, गांव में सनसनी….जानिए पूरी खबर

डीडवाना – कुचामन जिले के परबतसर उपखंड के ग्राम भकरी में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान अजीम पुत्र पूसा शाह निवासी भकरी के रूप में हुई है, जो चार महीने पहले सऊदी अरब रोज़गार के लिए गया था. अजीम , गुरुवार को ही वह गांव लौटा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा और आज सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.

सुबह ग्रामीणों ने देखा पेड़ से लटका शव

आज सुबह खेड़ी रोड से गुजर रहे ग्रामीणों की नज़र सड़क किनारे एक पेड़ पर लटके युवक पर पड़ी. पहचान करने पर पता चला कि वह अजीम है. ग्रामीणों ने तुरंत पीलवा थाना पुलिस को सूचना दी.

पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर

सूचना मिलने पर थानाधिकारी विनोद मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पेड़ से नीचे उतारकर बाजवास के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. साथ ही एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए.

पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

मृतक के पिता पूसा शाह ने घटना की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चार महीने पहले गया था सऊदी अरब

जानकारी के अनुसार अजीम करीब चार महीने पहले सऊदी अरब रोज़गार के लिए गया था. गुरुवार को ही वह अपने एक रिश्तेदार के साथ भकरी लौटा, लेकिन किसी कारणवश सीधे घर नहीं पहुंचा.

 

रहस्य और जांच

परबतसर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. परिजनों की मांग है कि जांच की जाए, कि आखिर अजीम ने अपनी जान देने का कदम क्यों उठाया। वे यह भी जानना चाहते हैं कि विदेश में रहने के दौरान अजीम का किसी से कोई विवाद था या नहीं, और क्या उसी विवाद के चलते यह घटना हुई। एएसपी जैन ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए, हर पहलू की गहन जांच कर रही है.

Advertisements