हनुमानगढ़: जिले के टिब्बी क्षेत्र के समीपवर्ती राठी खेड़ा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अव्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला बंद कर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में पढ़ाई व्यवस्था ठीक नहीं है. गत वर्ष कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम बेहद खराब रहा. कक्षा 10वीं अध्यनरत 10 स्टूडेंट्स में से मात्र 4 स्टूडेंट्स ही उत्तीर्ण हो हो पाए. साथ ही कुछ अभिभावकों ने जबरदस्ती उनके बच्चों के ओपन बोर्ड के फार्म भरवाने का आरोप लगाया गया.
ग्रामीणों ने स्कूल के प्रधानाचार्य आशु कुमार, शिक्षक राजेंद्र सिंह व विकास कुमार का तबादला करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि अगर स्कूल की पढ़ाई व्यवस्था की जांच की जाए. प्रदेश में सबसे खराब रिजल्ट इसी स्कूल का रहा है. जिसके कारण उनके बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी , जिला कलेक्टर को सात बार ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया गया है. शिक्षा मंत्री को ईमेल के जरिए अवगत करवाया गया. तालाबंदी की सूचना मिलने पर टिब्बी पुलिस थाने से हैड कांस्टेबल रामस्वरूप व कांस्टेबल राजेश कुमार पहुंचे इसके बाद में तहसीलदार हरीश कुमार टाक,सीबीईओ राजेश अरोड़ा,
एसीबीईओ रोहिताश चुघ, टिब्बी के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रधानाचार्य जगदीश कुमार भाटी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर स्कूल गेट के ताला खुलवाए तथा ग्रामीणों की मांगे सुनकर निम्नानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इधर प्रधानाचार्य आशु कुमार ने ग्रामीणों द्वारा लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. एसीबीईओ रोहिताश चुघ ने बताया कि इस मामले में ग्रामीणों ने समझाइश कर शिक्षा व्यवस्था में सुधार के शैक्षिक उप समिति का गठन किया गया है. जिसकी एक पखवाड़े में बैठक आयोजित करके शैक्षिक व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी. साथ ही यदि अभिभावकों व ग्रामीणों की कोई शिकायत हो तो इसके लिए पेटी लगाई गई है. प्रधानाचार्य व अन्य दो शिक्षकों के तबादले की मांग को जिला स्तर पर कमेटी का गठन कर नियमानुसार जांच में जो भी सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर अब्दुल हक, सुरेंद्र सिंह, परवेज़ खान, युनूस अली,बूटा सिंह, लक्ष्मण सिंह, फिरोज खान,शान मोहम्मद, रामजस, कुदरत अली,अल्लादिता,सुखा सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे.