ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. चौथे टेस्ट में वो चोटिल हो गए थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल अपना लोहा मनवाया. पंत के इस जज्बे को सबने सलाम किया था. अब सचिन तेंदुलकर ने पंत को लेकर कमाल का बयान दिया है. सचिन ने कहा है कि पंत को बिल्कुल अकेला छोड़ देना चाहिए.
सचिन तेंदुलकर भी हुए ऋषभ पंत के फैन
सचिन तेंदुलकर ने रेडिट के जरिए ऋषभ पंत को लेकर कहा, मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को अकेले छोड़ देना चाहिए. उनके पास गेम प्लान रहता है और उसे वो शानदार तरीके से आगे बढ़ते हैं. सबसे खास बात ये है कि वो चोटिल थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टीम का साथ नहीं छोड़ा. ये देखकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है.
ऋषभ पंत का प्रदर्शन इस पूरी टेस्ट सीरीज में धमाकेदार रहा था. उन्होंने चार टेस्ट मैच में 68.43 के औसत से 479 रन बनाए थे. भारतीय खिलाड़ी ने इस सीरीज में दो शतक लगाए थे जबकि उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े थे. भारतीय खिलाड़ी ने इन दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट मैच की दोनों पारी में शतक लगाए थे.
सीरीज बराबरी पर हुई खत्म
इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था जबकि दूसरे को भारत ने अपने नाम किया था. तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता जबकि चौथा मैच ड्रॉ रहा. पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने जीत दर्ज की.
ऋषभ पंत की बात की जाए तो उन्होंने टीम इंडिया की ओर से अभी तक 47 टेस्ट मैच में 44.51 के औसत से 3427 रन बनाए हैं. उनके नाम 18 अर्धशतक और आठ शतक हैं. भारतीय खिलाड़ी का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 159 रन है.