रक्षाबंधन पर धौलपुर में अनोखी पहल, दुर्गा वाहिनी की बहनों ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधी राखी

धौलपुर: विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति ने नारी सशक्तिकरण और सम्मान बढ़ाने का संकल्प संगठन की महिलाओं ने स्थानीय जिला कलेक्टर एवं ट्रैफिक ऑफीस में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. शुक्रवार सुबह महिलाओं ने ट्रैफिक थाना प्रभारी अशुतोष और अन्य पुलिसकर्मियों को राखी बांधी. जिसका उद्देश्य था कि जो पुलिसकर्मी अपने घर नहीं जा पाते, वे भी परिवार के साथ त्योहार मना सकें.

कार्यक्रम का नेतृत्व मातृशक्ति जिला संयोजिका रजनी गोयल ने किया. इस दौरान दर्जनों महिलाओं ने ट्रैफिक परिसर में पुलिसकर्मियों को राखी बांधी साथ ही जिला कलेक्टर निधि बी टी को रक्षा सूत्र बांधा. विहिप यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से निरंतर करता आ रहा है. इस अवसर पर महिलाओं ने पुलिसकर्मियों से नारी सशक्तिकरण और समाज में महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का संकल्प भी लिया.

राखी बाधने के बाद महिलाओं ने पुलिसकर्मियों से अपनी रक्षा का आशीर्वाद लिया. उन्होंने थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों का मुंह मीठा कराया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. बहनों ने पुलिसकर्मियों से देश, समाज और राष्ट्र की सुरक्षा का वादा लिया. साथ ही भारत माता को परम वैभव के पद पर आसीन करने का संकल्प दिलाया. महिलाओं ने पुलिसकर्मियों से मातृशक्ति को सशक्त बनाने और समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उनका सम्मान बढ़ाने का वचन भी लिया.

Advertisements