आलीशान कोठी, 10 ट्रक और कई बैंक अकाउंट… बिहार के ‘धनकुबेर’ DSP के घर छापा, सब पत्नी के नाम

बिहार में इन दिनों भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने जहानाबाद में तैनात डीएसपी संजीव कुमार के ठिकाने पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की गई. संजीव कुमार पर 1.52 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

विजिलेंस की टीम ने डीएसपी संजीव कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है और इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है. विजिलेंस की टीम इस मामले की गहन जांच के लिए पटना, खगड़िया और जहानाबाद में उनके अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है. तीनों जगहों पर छापेमारी डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में की गई. ताकि कार्रवाई प्रभावी ढंग से पूरी हो सके.

इन जगहों पर हुई रेड

खगड़िया स्थित आलीशान बिल्डिंग के कागजात, दस ट्रक के कागजात और कई बैंक के पासबुक को बरामद किए हैं. निगरानी टीम के डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि निगरानी विभाग को आय से अधिक संपत्ति मामले में संजीव कुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी. जो जांच में सत्य पाया गया, जिसके बाद डीएसपी संजीव के खिलाफ आय से अधिक संपति मामले में केस दर्ज हुआ.

आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई

खगड़िया के जो भी उनके अचल संपति और निवेश के जो कागजात मिले हैं. उसकी कीमत का मूल्यांकन किया जा रहा है. वहीं आय से अधिक संपत्ति बनाने के मामले के आरोप में डीएसपी के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की छापेमारी जारी है. बताया जाता है कि उनके पटना के अलावा खगड़िया और जहानाबाद में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. उन पर 1.52 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है, जो कि उनकी कानूनी आय के स्रोतों से कई गुणा अधिक बताई जाती है.

हॉस्पिटल संचालक से मांगे गए कागज

डीएसपी चंद्रभूषण के नेतृत्व में खगड़िया में उनके सभी ठिकानों पर छापेमारी जारी है. वहीं निगरानी की टीम द्वारा मिले कागजातों की जांच की जा रही है. इस दौरान संजीव कुमार के मकान में संचालित निजी हॉस्पिटल के संचालक से भी कई आवश्यक कागजातों की मांग की गई है. वहीं मौके पर मौजूद कर्मियों से भी पूछताछ के साथ ही कई कागजातों की आवश्यक जानकारी ली गई. संजीव कुमार पहले खगड़िया में नगर थानाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

वहीं इस दौरान डीएसपी के कार्यालय, आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई हुई. जहानाबाद में डीएसपी के पद पर तैनात संजीव कुमार पर इससे पहले खगड़िया सहित कई जिलों में बतौर थानाध्यक्ष अपनी सेवा दे चुके हैं. वहीं SVU टीम के इस कार्रवाई से जहां भ्रष्टाचार पर लगाम लगता दिख रहा है. वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

Advertisements