ओलंपिक पदकवीरों से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, 15 अगस्त की तारीख तय

पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद अब भारतीय पदकवीरों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इन सभी पदकवीरों से मिलने वाले हैं. इसके लिए एक खास दिन भी तय कर लिया गया है. बता दें, भारत ने इस बार पेरिस ओलंपिक में कुल 6 मेडल जीते हैं.

Advertisement1

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात स्वतत्रंता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त को होगी. पीएम मोदी सभी खिलाड़ियों से स्वतत्रंता दिवस के कार्यक्रम के बाद करीब 1 बजे मिल सकते हैं.

पेरिस ओलंपिक इस बार 26 जुलाई से 11 अगस्त तक हुए. इसके लिए भारत का 117 सदस्यीय दल पेरिस गया हुआ था, जिसमें से ज्यादातर एथलीट्स वापस लौट आए हैं. मगर भारत की ओर से दो बार के ओलंपिक पदक विजेता हॉकी ख‍िलाड़ी पीआर श्रीजेश और मनु भाकर को क्लोजिंग सेरेमनी में ‘परेड ऑफ नेशंस’ के ल‍िए भारतीय ध्वजवाहक चुना गया था.

जबकि पुरुष हॉकी टीम भी पेरिस में ही थी. ऐसे में यह सभी एथलीट्स और भारतीय दल मंगलवार (13 अगस्त) की सुबह देश वापस लौट आएंगे. हालांकि उनके साथ पेरिस में एकमात्र सिल्वर जिताने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक) नीरज चोपड़ा नहीं आएंगे.

नीरज चोपड़ा करीब एक महीने बाद अपने घर लौटेंगे. नीरज चोपड़ा पेरिस से सीधे जर्मनी रवाना हो गए हैं. वो मेडिकल सलाह के बाद जर्मनी गए हैं. बता दें, नीरज को हार्निया की शिकायत है. ऐसे में मेडिकल चेकअप के कारण उन्हें जर्मनी जाने के लिए कहा है. यदि जरूरत पड़ी तो वहीं पर उनकी सर्जरी भी होगी. इसके बाद करीब एक महीने जर्मनी में रहने के बाद नीरज की घर वापसी होगी.

Advertisements
Advertisement