बेटी से ज्यादा बोतल प्यारी! 17 साल की नाबालिग के चेहरे पर शराबी पिता ने डाला एसिड, हालत गंभीर

हरियाणा के भिवानी में एसिड अटैक का नया मामला सामने आया है. हैरानी की बात ये है कि ये अटैक नाबालिग लड़की पर खुद उसके पिता ने किया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. एक समय एसिड अटैक के मामले बढ़ गए थे, जिसके बाद इस पर देश में सख्त कानून बना. एसिड की बिक्री पर भी कानून बना, जिसके बाद एसिड अटैक के मामलों पर रोक लगी थी.

भिवानी जिला में एक लड़की पर एसिड अटैक का सालों बाद नया मामला सामने आया है. ये एसिड अटैक का मामला बेहद गंभीर, हैरान व रोंगटे खड़े करने वाला है. क्योंकि ये अटैक किसी और ने नहीं खुद पीड़िता के पिता ने किया है. आरोपी पिता अपने बच्चों की पढ़ाई, कपड़े व जूतों से ज्यादा हर रोज शराब की बोतल खरीदना जरूरी समझा.

सोते वक्त बेटी के चेहरे पर डाला एसिड

पूरा मामला सदर थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव का है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी पर घर में सोते हुए चेहरे पर एसिड से अटैक कर दिया. आनन फानन में पीड़िता को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सदर थाना में सूचना दी गई. मामले की जांच कर रहे सदर थाना एसएचओ विकास फौगाट ने बताया कि नागरिक अस्पताल में मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पीड़िता के पिता को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत भेजा गया.

नशे का आदी है आरोपी पिता

उन्होंने बताया कि आरोपी पिता शराब के नशे का आदी है, वो अपनी 17 साल की बेटी व 15 साल के बेटे की पढ़ाई व अन्य खर्च को लेकर बार-बार झगड़ता रहता था. इसी कारण उसने अपनी बेटी पर घर में सोते समय चेहरे पर एसिड अटैक किया. उन्होंने बताया कि आरोपी की पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी है.

गरीबी और नशे की लत एक व्यक्ति पर इतना हावी हो गई कि उसने अपने बच्चों की पढ़ाई, कपड़े व जूतों से ज्यादा हर रोज शराब की बोतल खरीदना जरूरी समझा. जिसका नतीजा है कि आज उसकी बेटी की हालत गंभीर है और वो खुद जेल में है.

Advertisements