गाजीपुर: भाई बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन इस पर्व में बहन अपने भाई को रक्षा बांध अपनी सुरक्षा का वचन लेती है जिसके लिए बहन मिलो दूर का सफर कर अपने भाई के घर जाती है या फिर भाई अपने बहन के घर जाकर रक्षा बंधन के पर्व पर राखी बंधवाता है लेकिन बहुत सारे ऐसे भी लोग होते हैं जिनकी या तो अपनी बहन नहीं होती या फिर वह अपने रोजी रोजगार या फिर नौकरी के सिलसिले में अपने घर से कोसों दूर होते हैं ऐसे में उन्हें रक्षाबंधन के पर्व पर अपनी बहन की याद सताती है.
आपको बता दें और ऐसा ही कुछ गाजीपुर के जिला जेल पर देखने को मिला जब रक्षाबंधन के दिन जिला जेल पर कार्यरत जेल अधीक्षक जेलर के साथ ही तमाम पुलिस कर्मी जो अपने घर से कोसो दूर है और इस पर्व पर अपनी बहन की याद सताती है लेकिन इस पर्व पर एक विद्यालय की छोटे-छोटे बच्चियों के द्वारा राखी बांधने का कार्य जिला कारागार पहुंचकर किया गया राखी बंधवाने वालों में जेल अधीक्षक जेलर के साथ ही जेल पर कार्य करने वाले कांस्टेबल शामिल रहे इस दौरान बच्चों को गिफ्ट में उन्हें चॉकलेट के साथ ही काफी पेंशन आदि भी उपलब्ध कराए गए।वही दिव्यांग बच्चियों के द्वारा डीएम कार्यालय व विकास भवन पर अधिकारियों को राखी बांधा गया.
जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे ने बताया कि रक्षाबंधन पर इन बच्चों के द्वारा राखी बांधने का कार्य किया गया है उन्होंने बताया कि हम लोग सरकारी नौकरी अपने घर से दूर रहकर करते हैं जिसके वजह से वह अपने घर या फिर बहन के घर जा पाने में समर्थ नहीं होते ऐसे में इन बच्चियों ने आज हम सभी लोगों को राखी बाध कर बहन होने का फर्ज निभाया है और उस कमी को दूर करने का प्रयास किया है.
इसी क्रम में समर्पण संस्था शास्त्री नगर गाजीपुर द्वारा राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र शास्त्री नगर फ़तेहुल्लाहपुर गाजीपुर के दिव्यांग बच्चों द्वारा हस्त निर्मित राखी बनाकर गाजीपुर के अधिकारीगण राखी बांधी. जिसमें सी. आर. ओ. गाजीपुर एवं एसडीम गाजीपुर, मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गाजीपुर, समाज कल्याण अधिकारी गाजीपुर, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एक्सीयन गाजीपुर तथा सुखबीर एग्रो एनर्जी (सेल) फतेउल्लाहपुर गाज़ीपुर के लोगों को बांधकर एक अनोखा कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम संस्था की संरक्षिका सूश्री सविता सिंह के नेतृत्व में किया गया. जिसमें दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई हुई राखी का बहुत सराहना की गई। राखी बांधने में विद्यालय के सभी बालिकाओं के साथ उनके प्रशिक्षक अध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ,श्रीमती रागिनी सिंह, श्रीमती सुमित्रा सिंह ,श्रीमती नाजिया बेगम मौजूद थी ।सभी ने बच्चों को उपहार भेंट किया. साथ में सी.आर.ओ. गाजीपुर ने बच्चों को भोजन की भी व्यवस्था की. इस कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह सातवें में आसमान था.