Left Banner
Right Banner

रीवा में खौफनाक मर्डर: गर्भवती गाय की पीट-पीट कर हत्या, गांव में आक्रोश

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गुर थाना क्षेत्र के दुअरी गांव में एक युवक ने दिनदहाड़े और ग्रामीणों की मौजूदगी में एक गर्भवती गाय की बर्बरतापूर्वक पीट-पीटकर हत्या कर दी.

सुबह करीब 10 बजे हुई इस निर्मम वारदात ने पूरे गांव को सकते में डाल दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी विष्णु लोनिया ने एक गर्भवती गाय को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका. वह तब तक उस बेजुबान जानवर को पीटता रहा जब तक वह दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिरकर मर नहीं गई.

मृत गाय, श्याम चरण पटेल नामक ग्रामीण की थी. इस जघन्य अपराध को देखकर हर कोई स्तब्ध है. ग्रामीण राजकुमार पटेल ने बताया कि उनकी चाची ने आरोपी को यह क्रूरता करते देखा और उसे रोकने की कोशिश भी की. वहीं एक अन्य चश्मदीद गीता पटेल के अनुसार, आरोपी ने गाय पर पत्थरों से भी हमला किया था.

यह सिर्फ एक जानवर की हत्या नहीं, बल्कि इंसानियत के मूल्यों पर एक गहरा प्रहार है. एक गर्भवती और असहाय जानवर पर ऐसी क्रूरता ने पूरे क्षेत्र में भारी गुस्सा और आक्रोश पैदा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है, लेकिन गांव वालों में इस घटना को लेकर गहरा रोष है और वे आरोपी के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement