Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: तेज रफ्तार बाइक में लग गई भीषण आग… धू-धू कर जले सवार

लखीमपुर खीरी: जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार बाइक में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक बाइक सवार की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, रामापुर इलाके में शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे हुए युवक की जलकर मौत हो गई। वहीं उसका साथी घायल हो गगई.  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवकों की बाइक में अचानक आग लग गई. जब तक दोनों समझ पाते इससे पहले ही एक युवक की मौत हो गई.

युवक का जिंदा जलते हुए एक वीडियो भी देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। सदर कोतवाली के मोहल्ला गंगोत्रीनगर निवासी शांतनू वर्मा (27) पुत्र मनमोद सिंह शुक्रवार की देर रात कहीं घूमने के लिए निकला था.

उसके साथ में उसका साथी राहुल भी था। बताते हैं कि जैसे ही शांतनू की बाइक रामापुर तिराहे पर पहुंची कि तभी उसमें आग लग गई। घटना में शांतनू की मौत हो गई.

Advertisements
Advertisement