दवा समझकर एक महिला ने घर में रखा जहर पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन इलाज के लिए कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाए। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना एमपी के बड़ोदा थाना क्षेत्र के कलमन्डा गांव की है।
बड़ोदा थाना (एमपी) हेड कॉन्स्टेबल नेकराम सिंह ने बताया- महिला गिरजा मीणा (29) कुछ दिन से बीमार थी। दवाएं चल रही थी। 5 दिन पहले गफलत में दवा की जगह जहर पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे कोटा लाए। कोटा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के पीहर पक्ष व ससुराल पक्ष ने कार्रवाई नहीं चाहने का सहमति पत्र लिखकर दिया है। दोनों परिवारों ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मौत के असली कारण सामने आएंगे।
पिता कमलेश ने बताया- गिरजा के 7 साल का बेटा है। पति खेती करता है। छोटी मोटी बात पर पति पत्नी के बीच झगड़े होते रहते है। गिरजा ने गलती से घर में रखा जहर दवा समझकर पी लिया। हम कोई कार्रवाई नहीं चाहते। पुलिस को लिखकर दे दिया।